आप सभी पाठकों का बोधसूत्र ब्लॉग (हिन्दी) पर स्नेहपूर्वक स्वागत। हालकी बोधसूत्र यह मराठी ब्लॉग 2017 से कार्यान्वित है। परंतु हिन्दी भाषिक स्नेही और जिज्ञासु पाठक वर्ग के प्रोत्साहन से और स्नेह से, बोधसूत्र ब्लॉग 7 ऑक्टोबर 2021, शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर से हिन्दी में भी प्रस्तुत करने जा रही हूँ ।
मैं धनलक्ष्मी टिले, भारतीय संस्कृति, प्राचीन स्थापत्य और प्रतिमाविज्ञान विषयों कि शोधार्थी हूँ । भारतीय संस्कृति और कला के प्रति अत्यंत जिज्ञासा और अनुराग भाव होने के कारण, भारतीय विद्या (M.A.Indology) विषय मे पारंगत पदवी मैंने प्राप्त की। इसी विषय अंतर्गत मेरा लेखन और संशोधन कार्य समर्पित है। प्राचीन मंदिर स्थापत्य और शिल्पकला इस विषय के लिए मुझे सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र और सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकारद्वारा दी जानेवाली सांस्कृतिक शिष्यवृत्ति प्राप्त है।
बोधसूत्र ब्लॉग क्या है ?
बोध का अर्थ है ज्ञान, जागृति और सूत्र का अर्थ है धागा । प्राचीन भारतीय संस्कृति मे छिपा गहन ज्ञान, हमारे पूर्वजों तथा विद्वानों द्वारा आज तक प्रवाहित होता आया है। इसी ज्ञान के संरक्षण, अभिवृद्धि, और प्रसारण हेतु से बोधसूत्र ब्लॉग को अपने अभिव्यक्ति का माध्यम बनाकर, मेरे अध्ययन और चिंतन को शब्दबद्ध करने जा रही हूँ । बोधसूत्र ब्लॉग के माध्यम से भारतीय संस्कृति, कला एवं प्राचीन इतिहास की कही – अनकही कड़ियों का एकत्रित संकलन पाठकों को यहाँ प्राप्त होगा।
बोधसूत्र में प्रयुक्त तस्वीरें दो प्रारूपों में हैं। मैंने स्वयं साईट पर जाकर लिया छायाचित्र और मेनें बनाया रेखाचित्र, मेरे copywriter उन चित्रों पर होते है । अन्य तस्वीरें, छायाचित्र, रेखाचित्र जो मेरी नहीं है वह CC Zero licenses के तहत उपयोग में लाई जाती हैं। बोधसूत्र यह मेरे अध्ययन, चिंतन और लेखन के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा,अन्य विद्वानों का प्रतिपादन आलेखों में स्पष्टरूप से बताया जाता है। आवश्यक लेखों में संदर्भ भी जोड़े जाते हैं।
इसलिए, बोधसूत्र और उसके आलेख, छायाचित्रे, रेखाचित्रे और अन्य सामग्री के संबंध में सभी अधिकार मेरे अर्थात वेबसाइट धारक के लिए सुरक्षित हैं, और इस सामग्री का बिना अनुमति उपयोग करना या इसमे छेड़छाड़ करना या अन्य भाषा में अनुवादित करने की अनुमति नहीं है।
यदि आप मेरा ब्लॉग पसंद करते है, या किसी सामग्री की अनुमति के लिए आप मुझसे संपर्क करना चाहते है, या आप मुझे कुछ सुझाव देना चाहते है, तो आपके विचार मुझे bodhsutra {at} gmail {dot} com या sketchywish {at} gmail {dot} com पर ईमेल करके भेज सकते हैं।
बोधसूत्र ब्लॉग (मराठी) वाचण्यासाठी संकेतस्थळ – https://bodhsutra.com
धन्यवाद।